इटारसी। सूरजगंज चौराहे से मालवीयगंज रोड पर एक गुमटी में संचालित एक नाश्ते की दुकान में सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही कुछ युवा नेता, जनप्रतिनिधि, आसपास के दुकानदारों ने तत्काल कदम उठाए और इंडेन गैस एजेंसी को सूचित किया। दरअसल, गैस सिलेंडर में आग लगने से गुमटी में भी आग लग गयी थी। नपा की दमकल आने पर आग पर काबू पाया गया।
सूरजगंज चौराह पर बजरंग मंदिर के पीछे एक गुमटी में संचालित नाश्ते की दुकान में गैस सिलेंडर की नली ने आग पकड़ ली। आग देख संचालक रबूदा और उनकी पत्नी तत्काल बाहर आ गये। करीब चालीस वर्ष पुरानी इस दुकान में आग की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार रवि अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे सहित अनेक युवा पहुंचे और आसपास से पानी का इंतजाम कर गुमटी की आग को बुझाने का प्रयास किया। इस बीच नगर पालिका की दमकल भी आ गयी और गुमटी की आग बुझा दी। सूचना पर पहुंची इंडेन गैस एजेंसी की टीम ने सिलेंडर की आग बुझायी। दमकल ने भी सिलेंडर में प्रेशर से पानी डाला जिससे आग बुझाने में मदद मिली। इस दौरान रिमझिम बारिश भी हो रही थी। बारिश में आग की घटना की जानकारी मिलते ही यहां बड़ी संख्या में तमाशायी भी आ पहुंचे थे। आग कैसे लगी, इसका कारण किसी को पता नहीं है। इस दौरान टीआई राघवेन्द्र चौहान भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सिलेंडर से लगी थी।