निंदा प्रस्ताव लेकर विस अध्यक्ष से मिले कांग्रेसी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किया था। कांग्रेस का आरोप है कि विधायक ने शासकीय सेवकों को मंच से धमकाया और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। कांग्रेस का कहना है कि विधायक के नेतृत्व में पिछले दिनों चौपाटी तोडऩे के विरोध में दिया धरना भी बिना अनुमति था।
इस धरना आंदोलन में कलेक्टर और एसडीएम के खिलाफ सार्वजनिक मंच से निंदनीय आचरण किया गया। इसे लेकर शनिवार को कांग्रेस के नेता विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मिले। श्री प्रजापति से मांग की है कि इस विषय को संज्ञान में लेकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा पर आचरण के अनुपालन के स्तर को लेकर आवश्यक कार्यवाही कर, संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, संभागीय प्रवक्ता अशोक जैन, राजेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी बाबू, प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, अमोल उपाध्याय व अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

error: Content is protected !!