निःशुल्क योग शिविर 17 से 21 तक

Post by: Manju Thakur

सिवनी मालवा। लुक गुड-फील गुड थीम को लेकर निष्पक्ष एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी (NEWS) द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय 17 जून से लेकर 21 जून तक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन केवल महिलाओं एवं युवतियों के लिए सुबह 6 से 7 बजे तक नर्मदा मंदिर धर्मशाला नर्मदा मंदिर चौक सिवनी मालवा मैं किया जा रहा है।
योग प्रशिक्षिका रीना गुर्जर यादव ने बताया कि निशुल्क योग शिविर में काम काजी महिलाओं सहित गृहणियों एवं युवतियों को कैसे कुछ समय योग कर स्वस्थ रहा जा सकता है, इसकी जानकारी योगासन के माध्यम से दी जाएगी। वही किन आसनों को करने से कौन सी बीमारियों दूर होती है और किन बीमारियों में कौन से योगासन नहीं करना चाहिए ये भी बताया जाएगा।
निष्पक्ष एजुकेशन एड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। हम हमारी न्यूज संस्था के माध्यम से सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। निःशुल्क योग शिविर का भी आयोजन महिलाओं एवं युवतियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रख किया जा रहा है।

error: Content is protected !!