निकाली मतदाता जागरुकता रैली

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज के विद्यार्थियों नेआज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में एनएसएस की बालक एवं बालिका इकाई के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनएसएस बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रगति जोशी ने किया। बालिकाओं द्वारा ‘मतदान में सभी की भागीदारीÓ विषय पर जयस्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जयस्तंंभ चौक तथा वहां से वापस महाविद्यालय आई। रैली में विद्यार्थियों ने स्लोगन, नारे एवं पोस्टर के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया। बालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले, स्वीप प्लान नोडल अधिकारी डॉ. एमव्ही कनकराज, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा एवं महाविद्यालय के अतिथि विद्वान, प्राध्यापक मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने छात्र-छात्राओं को सफल रैली के लिए बधाई दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!