निजीकरण का विरोध : यूनियन ने मनाया काला सप्ताह

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने रेलवे में हो रहे निजीकरण के विरोध में काला सप्ताह मनाया। इस विरोध सप्ताह में हर रोज डीजल शेड से पदयात्रा सहित अन्य कार्यक्रम हुए और आज अंतिम दिन एक रैली की शक्ल में यूनियन के नेता और कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर आए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
केन्द्र सरकार द्वारा सौ दिवसीय एक्शन प्लान के नाम पर भारतीय रेलवे के निजीकरण करने की योजना के विरेध में पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने काला सप्ताह मनाया। इस दौरान 10 से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय रैली, धरना प्रदर्शन किया गया। पूरे भोपाल मंडल में भोपाल के तर्ज पर मंडीदीप, इटारसी, हरदा स्टेशनों को प्रायवेट कंपनी से मॉडिफाइड कराना और कई कर्मचारियों के डिपो में प्रायवेट व्यक्तियों को ठेके पर लगाना, आरपीएफ के स्थान पर प्रायवेट कंपनी के हाथों में रेलवे की सुरक्षा संस्था सौंपना जैसे मुद्दों का विरोध किया गया। यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने कहा कि छोटे स्टेशन, आरपीएफ जैसे संस्थान निजी हाथों में सौंपने का हम विरोध कर रहे हैं। यदि केन्द्र सरकार ने निजीकरण समाप्त नहीं किया तो हड़ताल की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!