बनखेड़ी।बनखेड़ी क्षेत्र में वाटर लेवल को बचाने के लिए बनखेड़ी क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में कृषक नीलेश चौधरी द्वारा अपने निजी जमीन 20 एकड़ में बनाया गया स्टॉप डैम दो-तीन दिन लगातार वर्षा होने पर पूर्ण रूप से भर गया। यह स्टॉप डेम ग्राम जमुनिया के कृषक नीलेश चौधरी द्वारा अपने निजी खर्च से अपने खेत 20 एकड़ मे तैयार किया गया था जो बारिश होने पर पूर्ण रूप से भर गया जिससे क्षेत्र में वाटर लेवल की समस्या में कमी आयेगी इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।