इटारसी। संगीत प्रेमियों के ग्रुप निनाद ने हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन ओझा बस्ती के जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। बच्चों को फल, कपड़े और मिष्ठान वितरित किए।
निनाद म्यूजिक ग्रुप के आलोक गिरोटिया ने बताया कि निनाद के सदस्य अतुल शुक्ला, अमिताभ बैस, दीपक सोनी, सुखमीत सोखी, शशांक बैसाखिया, अजय राज, प्रदीप बैस व संजय दीवान ने किशोर कुमार के जन्मदिवस की शुरूआत ओझा बस्ती के बच्चों को कपड़े, बिस्किट, फल व मिष्ठान वितरण के साथ की। उन बच्चों को किशोर साहब का परिचय दिया और उनके गीत बताए। शाम को पुरानी इटारसी स्थित अभिनंदन हाल में केक समारोह के साथ किशोर कुमार के चित्र के समक्ष गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी।