इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान मोहित अहिरवार, बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय छात्रा अपूर्वा राजपूत, एमएससी तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान फ्रेंकी राज, बीसीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अरविंद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा महाविद्यालयीन स्टाफ डॉ. गायत्री राय, सुशीला वरवडे, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. एमव्ही कनकराज, डॉ. मुकेश जोठे, पूजा खंडेलवाल डॉ. संगीता साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।