नियमित सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था के निर्देश

कमिश्नर ने नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक ली
होशंगाबाद। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आज नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठकमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई हो, रात्रि में प्रकाश एवं आमजन को नियमित गुणवत्तायुक्त पेयजल प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था की जाए। कमिश्नर ने कहा कि इन व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नियमित रूप से सुबह और रात्रि में नगर का भ्रमण करें। संभाग के तीनों जिलों के मुख्य चौराहों का कायाकल्प करें, इस हेतु ऐसे स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाए। स्ट्रीट लाईट की नियमित मानिटरिंग की जाए, कहीं भी स्ट्रीट लाइट बंद हो तो तत्काल सुधार कार्य हो।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि संभाग को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में विशेष अभियान चलाया जाए। इस हेतु जनजागरूकता लाने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जाए। इस कार्य से जुड़े लोगों के साथ गरिमामय व्यवहार किया जाए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्वराजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने नगर की सड़कों का मरम्मत कार्य निरन्तर करने के निर्देश देते कहा कि इनसे संबंधित समस्याओं में सुधार न लाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का पात्र लोगों को लाभ दिलाने शिविरों का आयोजन करें। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!