निरीक्षण कार परख लेकर निरीक्षण पर आए डीआरएम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भोपाल मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणवार बुधवार को खंडवा-भोपाल रेलवे सेक्शन के निरीक्षण पर आये। पिछले निरीक्षणों से अलग बुधवार को हुए डीआरएम के निरीक्षण में खास बात यह थी कि उन्होंने इसे नई इंस्पेक्शन कार परख के साथ किया था। बुधवार को सुबह डीआरएम पुष्पक एक्सप्रेस से इटारी ओकर खंडवा पहुंचे थे और वापसी में परख से सेक्शन दौरा करते हुए इटारसी आए। प्लेटफार्म 1 पर परख स्पेशल कार पहुंची। हालांकि डीआरएम कोच से बाहर तो नहीं आए। अलबत्ता दौरे पर साथ गए कुछ अधिकारी-कर्मचारी जिन्हें इटारसी में उतरना था, वे यहां उतरे। बता दें कि छह माह पहले परख भोपाल मंडल को मिली है। पूरे सेक्शन में नई कार आकर्षण का केन्द्र रही, पिछले दिनों विदिशा-भोपाल के बीच इसका ट्रायल हुआ था।

पहले यह होता रहा है
भोपाल रेल मंडल में पहले रेलवे ट्रैक के अलावा ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन उपकरणों सहित संरक्षा और सुरक्षा से जुड़ी बातों की जानकारी के लिए रेल अधिकारियों को निरीक्षण कोच का उपयोग करना पड़ता था, लेकिन ट्रेन-18 का निर्माण करने वाले इंडियन कोच फेक्ट्री (आईसीएफ) के इंजीनियर्स ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक ऑटोमैटिक इंस्पेक्शन कार तैयार करके दी है। इस कार को परख नाम दिया है। कार चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फेक्ट्री में डिजाइन हुई है। बुधवार को सुबह से शाम तक डीआरएम श्री बोरवणकर ने मथेला, तलवडिय़ा, सुरगांव बंजारी, छनेरा, खिरकिया एवं हरदा स्टेशन का निरीक्षण कर यहां खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, शौचालयों, प्लेटफॉर्मो एवं सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई देखी। खंडवा-इटारसी रेल खंड पर समपार फाटकों, पुलों, रेल पथ, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े यंत्र, का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण) गौरव मिश्रा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग), पीके तिवारी, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं अन्य अफसर मौजूद थे।

error: Content is protected !!