निरीक्षण दल ने किया एनसीसी इकाई का निरीक्षण

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज महाविद्यालय में संचालित एनसीसी इकाई के निरीक्षण हेतु 5 एमपी गर्ल्सम बटालियन, होशंगाबाद से निरीक्षण दल का आगमन हुआ। निरीक्षण दल में 5 एमपी गल्र्स बटालियन, होशंगाबाद के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीआर रवि कुमार, सूबेदार मेजर निगम सिंह एवं पीआई स्टॉफ संतोष अहिरवार उपस्थित हुये।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रवि कुमार ने प्रायार्य डॉ. कुमकुम जैन से एनसीसी की गतिविधियों एवं संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की। इसके पश्चात कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी कैडेट्स से मुखातिब हुए एवं एनसीसी में कॅरियर एवं एनसीसी गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करने हेतु प्रेरणात्मक विचार एवं बातचीत की।
एनसीसी कक्ष का निरीक्षण करते हुए एनसीसी से जुड़े दस्तावेजों एवं फाइलों का निरीक्षण एवं जांच की। दस्तावेजों के उचित रखरखाव हेतु एनसीसी अधिकारी की सराहना की। कमांडिंग ऑफिसर द्वारा एनसीसी कैडेट्स चित्रा ठाकुर एवं वैशाली पटेल को इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिय मेडल प्रदान किया गया।
प्राचार्य एवं एनसीसी अधिकारी मीनाक्षी कोरी, डॉ. संजय आर्य एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ ने निरीक्षण दल के प्रति आभार जताया। साथ बटालियन के पीआई स्टॉफ ने एनसीसी कैडेट्स को बी सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु पूर्वाभ्यास (मॉक टेस्ट) भी कराया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!