निरीक्षण : मध्यवर्ती भंडार गृह और सीमूलेटर का शुभारंभ किया

निरीक्षण : मध्यवर्ती भंडार गृह और सीमूलेटर का शुभारंभ किया

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के जीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह आज शुक्रवार को इटारसी आये और यहां मध्यवर्ती भंडार गृह और सीमूलेटर का शुभारंभ किया। उन्होंने इटारसी से खंडवा के बीच के सेक्शन का विंडो निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पुल-पुलियाओं के साथ ही सिग्नल सिस्टम को भी जांचा। उन्होंने इटारसी में आकर नयायार्ड स्थित एसी शेड में 3 फेज लोको मॉड्यूल सीमूलेटर का उद्घाटन किया। इसमें नई तकनीक से बने इंजनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रेलवे जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह दोपहर में इटारसी आये थे। यहां एसी शेड के निरीक्षण के बाद उन्होंने मध्यवर्ती भंडार गृह का उद्घाटन किया। इसमें करीब 500 लॉकर्स रहेंगे जिसमें आवश्यक सामान रखा जाएगा। उन्होंने डीजल शेड का भी निरीक्षण किया। जीएम ने उत्कृष्ट काम करने पर डीजल शेड प्रबंधन को 50 हजार रुपए और एमएंडपी सेक्शन को 10 हजार रुपए का रिवार्ड दिया। इटारसी स्टेशन पर भोपाल में पदस्थ आरपीएफ कांस्टेबल इंदरसिंह यादव को श्रमिक एक्सप्रेस में छोटी बच्ची को ट्रेन के पीछे दौड़ लगाकर दूध उपलब्ध कराने के उत्कृष्ट कार्य को लेकर 5 हजार रुपए का रिवार्ड देकर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर, मुख्य विद्युत इंजीनियर डॉक्टर आरके गुप्ता, मुख्य ट्रेक इंजीनियर राजेश अरोरा के साथ इटारसी-खंडवा सेक्शन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रेल पुलों, रेलवे टे्रक, ओएचई एवं सिग्नल सिस्टम भी चेक किए। वर्षा जल संरक्षण करने हेतु छनेरा स्टेशन के पास बने तालाब का भी निरीक्षण किया। इटारसी पहुंचे जीएम सिंह को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की डीजल शाखा ने सचिव महाकालेश्वर कश्यप के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इटारसी-ग्वालबाबा मार्ग निर्माण करने, ठंडी पुलिया की सड़क बनवाने, रेलवे आवासों की हालत सुधरवाने, डीजल शेड में एसी लोको अनुरक्षण के लिए स्टाफ स्वीकृत कराने, डीजल शेड कर्मियों को हाईरिस्क एलाउंस देने सहित अन्य मांगें रखीं गई। वहीं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की टीआरएस टीआरडी शाखाध्यक्ष सुरेश धूरिया, सचिव राजू यादव की मौजूदगी में संगठन ने खाली पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!