निर्दलीय प्रत्याशी ने भीख मांगकर बटोरे 20500 सिक्के

प्रमोद गुप्ता
सारणी/पाथाखेड़ा। नगरपालिका परिषद सारणी का निकाय चुनाव का दंगल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में आमसभा होने के बाद कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने ग्राउंड लेबल पर अपनी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी आशा महेंद्र भारती ने नगरपालिका के 36 वार्डों में प्रत्येक घर पर पहुंचकर मतदाताओं से एक का सिक्का मांग रही है। अभी तक पाथाखेड़ा के 16 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी के माध्यम से 20,500 के एक के सिक्के नगरी निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के माध्यम से मतदाताओं से एकत्र किए जा चुके हैं। इस तरह का प्रयोग किए जाने से कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। 11 अगस्त को मतदान होंगे मतदान के बाद ही पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी और बड़े नेता खासे परेशान चल रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!