इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकार सुरेश दुबे ने आज दोपहर में चिकमंगलूर चौराह पर निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्य को देखा। सीएमओ ने यहां दुकानों के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने की आवश्यकता को देखते हुए सब इंजीनियर को नालियां बनाने के निर्देश दिए।
सीएमओ सुरेश दुबे ने आज ही दोपहर में स्टेशन अधीक्षक वायएस बघेल से भी मुलाकात की। उन्होंने पिछले दिनों एसएस से हुई चर्चा के अनुसार स्टेशन परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय बनाने संबंधी चर्चा की ओर सांसद राव उदय प्रताप सिंह का एक पत्र भी श्री बघेल को सौंपा। सीएमओ श्री दुबे ने बताया कि जल्द ही रेलवे की सहमति मिलने के बाद स्वच्छ भारत मिशन को राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।