निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन से तार और इंसुलेटर चोरी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। धौंखेड़ा में बन रहे विद्युत सब स्टेशन से विद्युत तार और इंसुलेटर चोरी होने का मामला सामने आया है। सब स्टेशन बना रही ठेकेदार कंपनी ने पुलिस को आवेदन देकर चोरी की जानकारी दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धौंखेड़ा में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। 17-18 जून की की रात 11 बजे के बाद अज्ञात ने वहां काम कर रही अग्रवाल पॉवर कंपनी भोपाल का करीब 5 किलोमीटर लंबा तार और 33 इंसुलेटर चोरी कर लिए हैं। कंपनी की ओर से ठेकेदार इंद्रराज वर्मा ने पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है।

error: Content is protected !!