इटारसी। माइक से लगातार लोगों को अपने घरों के भीतर रहने का निवेदन कर रहा प्रशासन, लोगों की हठधर्मिता के कारण अब दनादन पर उतर आया है। जयस्तंभ और उसके आसपास मुख्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों ने बाजार पहुंचने वालों पर लाठियां भांजनी शुरु कर दी है। दरअसल, कोरोना के फैलाव की गंभीरता नहीं समझकर कई युवा बंद बाजार में माहौल देखने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन लगातार जनता कफ्र्यू के दिन से निवेदन कर रहा है। मोहल्लों में जाकर निवेदन किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं तो फिर आखिरकार प्रशासन को लठतंत्र अपनाना पड़ा है।अनुविभागीय दंडाधिकारी हरेन्द्रनारायण के नेतृत्व में प्रशासन हाथ में लाठी लेकर निकल पड़ा है।
तहसीलदार तृप्ति पटेरिया और रितु भार्गव भी हाथों में लाठी लेकर निकल पड़ी हैं, मनमानी करने वालों की पीठ पर लाठियां चमकायी जा रही हैं। नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर भी इस टीम में शामिल हैं। मोहल्लों में भी पुलिस का वाहन मुनादी कर रहा है कि लोग अपने घरों के भीतर रहें और बाहर न निकलें। हालांकि मोहल्लों में लोग अब भी नहीं मान रहे हैं। पुलिस वाहन को देखते ही भीतर जा रहे और पुलिस के जाते ही फिर सड़क पर आ जाते हैं। मोहल्लों में किराना, पान और मनिहारी की दुकानों पर लोग कोरोना की गंभीरता पर लोगों को लेक्चर दे रहे हैं, लेकिन स्वयं इस का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि मोहल्लों में भी लठतंत्र का इस्तेमाल किया जाए तभी लोग अपने घरों के भीतर रह सकेंगे। इसके अलावा मोहल्लों में चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। होली पर्व की तरह मोबाइल वाहन लगातार आना जाना करे तो स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकेगा।