इटारसी। हितग्राहियों की सुविधा को देखते हुए रविवार को विशाल आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन सांई मैरिज गार्डन में किया जा रहा है। यह कैंप स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि संजय मिहानी के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन वार्ड क्रमांक 21 के रहवासियों के लिए सांई मैरिज गार्डन लक्ष्मीनारायण जोधराज पब्लिक स्कूल के पास किया जाएगा। जिसमें हितग्राहियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाईल नंबर लाना आवश्यक है। उन्होंने सभी हितग्राहियों से कैंप में शामिल होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।