इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 3 नवंबर, रविवार को संत कंवरराम धर्मशाला सिंधी कालोनी में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक होगा।
नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में डॉ. ताविश अरोरा मरीजों की जांच करेंगे और उचित परामर्श प्रदान करेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और दिल की जांच ईसीजी के माध्यम से की जाएगी। इसक अलावा किडनी, लिवर और पैरालॉयसिस के मरीजों की भी जांच की जाएगी। शिविर में शिशु रोग, दंत चिकित्सा, महिला रोगों की जांच की भी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान मरीजों को दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की जाएगी।