इटारसी। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की शुरूआत जैन समाज ने नेक काम से की। शहर और दूरदराज के ऐसे बुजुर्ग महिला-पुरुष जो अपनी आंखों की जांच और ऑपरेशन नहीं करा पा रहे थे। उनके लिए समाज ने महावीर भवन में नेत्र जांच शिविर लगाया। इसमें रोटरी क्लब और भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल की सहभागिता रही। लगभग ढाई घंटे में नेत्र विशेषज्ञों के दल ले 435 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें 67 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। उनकी आंखों का ऑपरेशन भोपाल में होगा। इन सभी मरीजों को भोजन करवाकर विशेष बस से भोपाल रवाना किया । ऑपरेशन के तीन दिन बाद इनकी घर वापसी होगी। इस दौरान उनके आवास, भोजन की मुफ्त व्यवस्था रहेगी। ऑपरेशन के बाद चश्मे और एक माह की दवाइयां दी जाएंगी।
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत महावीर जैन महोत्सव समिति ने आज नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, मांगीलाल जैन, रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रशांत जैन, रामनाथ चौरे व भोपाल से आए नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मधु चंचलानी, डॉ. भारती सोनी, निकेश, संजय, इटारसी अस्पताल नेत्र विभाग से आरके श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि यह शिविर इसलिए लगाया कि समाज दूसरों की सेवा कर सके। यह प्रयास नेत्र के मरीजों की जिंदगी को रोशन करेगा। मोतियाबिंद से ग्रस्त मरीजों के ऑपरेशन एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण होगा। उनकी जांच से लेकर ऑपरेशन तक में कोई फीस नहीं लगेगी। नेत्र विशेषज्ञों की सलाह थी कि ऑपरेशन के बाद मरीज लापरवाही नहीं करे। दवाइयां समय पर लें। आंखों को अंगुलियों या रूमाल से न छुएं। इससे वे इंफेक्शन से बचे रहेंगे। इस अवसर पर अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
शिविर का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान महोत्सव समिति उपाध्यक्ष संजय जैन, धर्मेंश सिंघवी, सचिव अजय समैया, सह सचिव राजकुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजित जैन व प्रवक्ता शैलेष जैन मौजूद थे। शिविर में महावीर जैन समिति अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव जिनेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश मोदी, सुनील जैन, अरविंद जैन, एड. अरविंद गोइल, राहुल जैन, सतीष बैसाखिया, संजय शिखरचंद जैन सहित महिला मंडल, तारण तरण युवा परिषद, साधु सेवा समिति, प्रभावना जैन मंडल के सदस्यों की सहभागिता रही।