नेपाल यात्रा पर निकली सायकिल यात्री का स्वागत

इटारसी। सोमनाथ गुजरात से नेपाल की सायकिल यात्रा पर निकली रोटरी क्लब रेवाड़ी की सदस्य सुनीता कोहन का यहां इटारसी के वर्धमान स्कूल में स्वागत किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेकर निकली सुनीता ने आज यहां वर्धमान स्कूल के सभागार में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने संपूर्ण भारत की यात्रा में कहीं भी अपने को असुरक्षित महसूस नहीं किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने 17 वर्ष की आयु से पर्वतारोहण प्रारंभ कर दिया था। वे माउंट एवरेस्ट फहेत कर चुकी हैं और दो नई चोटियों का नामकरण मां और बेटी के नाम पर किया है।
सुनीता रोटेरियन हैं और यहां रोटरी क्लब के सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत भी किया। वे हरियाणा सरकार की ब्रांड एम्बेसडर हैं और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर भी वे राष्ट्रपति भवन की मेहमान बनने वाली हैं, इसके लिए उनको अपनी सायकिल यात्रा को कुछ दिनों के लिए विराम भी देना पड़ सकता है। वे पर्यावरण बचाने के लिए प्रयासरत हैं और इसी कड़ी में सुनीता ने राजस्थान सरकार के सहयोग से दो दिन पूर्व ही 7 हजार पौधे उदयपुर में रोपित कराए हैं। वे पूर्व में 5164 किलोमीटर की याद्धा कन्याकुमारी से गोलडूंगा तक कर चुकी हैं और अब पुन: गुजरात के सोमनाथ से नेपाल तक 4500 किलोमीटर की 45 दिनों की सायकिल यात्रा पर निकली हैं। वे हरदा से इटारसी पहुंची थीं जहां से आज उनको रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुलताई के लिए रवाना किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!