नेशनल लोक अदालत में 117 प्रकरण निराकृत

नेशनल लोक अदालत में 117 प्रकरण निराकृत

इटारसी। शनिवार को नेशनल लोक अदालत में कुल 2163 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 117 का निराकरण हुआ और विभिन्न अदालतों में 3666719 रुपए के अवार्ड, डिक्री, मुआवजा के आदेश पारित किये गये।
तहसील विधिक सेवा समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अलावा प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु विचारार्थ रखे गये थे। प्रीलिटिगेशन के 1364 प्रकरण में से 72 का निराकरण हुआ और 913257 रुपए की राशि पर समझौते हुए। न्यायालयों में लंबित राजीनामा हेतु 799 प्रकरण रखे जिसमें से 45 पर निराकरण हुआ और कुल समझौता राशि 2753462 रुपए पर अवार्ड, डिक्री, मुआवजा के आदेश पारित किये गये।
नेशनल लोक अदालत में शनिवार को विद्युत मंडल होशंगाबाद सर्किल के अंतर्गत कुल प्रकरण 179 रखे गये थे जिसमें 16.48 लाख प्राप्त हुए और 7.72 लाख की छूट दी गई। इसी तरह से नगर पालिका ने संपत्ति कर के 150 नोटिस जारी किये थे जिसमें 475000 रुपए, जलकर के 64 नोटिस पर 308997 रुपए, दुकान किराये के 45 नोटिस से 248394 रुपए वसूल किये। इस तरह नगर पालिका को इस लोक अदालत से 10, 32, 391 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक विकास बाघमारे ने कहा है कि जो भी बकायादार नोटिस के बावजूद इस शिविर में राशि जमा करने नहीं पहुंचे हैं, उनके खिलाफ अब कोर्ट से नोटिस जारी होगा। नगर पालिका जल्द ही उनको लीगल नोटिस सर्व करेगी और इसके बाद उनके मामले कोर्ट में चलेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!