नेशनल लोक अदालत 9 सितंबर को

नेशनल लोक अदालत 9 सितंबर को

इटारसी। तहसील स्तरीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर को होगा। तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाली लोक अदालत की जानकारी आज प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रेस एवं बार एसोसिएशन को दी।
उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकव्हरी संबंधी मामले, एमएसीटी मोटर दुर्घटना, क्षतिपूति दावा प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्यत एवं जलकर, बिल संबंधी प्रकरण, चोरी के मामलों को छोड़कर, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी हैं। न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकरण के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरण रखे हैं।
इटारसी में छह न्यायालय कार्यरत हैं, जिसमें न्यायालय राजीव कुमार सिंह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में विद्युत संबंधी 759 मामले लंबित हैं जिनमें पांच सौ समझौता योग्य एवं अन्य 358 पेंडिंग प्रकरणों में 45 समझौता योग्य को लोक अदालत में रखा जाएगा।
इसी तरह से न्यायालय श्रीमती वंदना जैन द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष 295 प्रकरण लंबित हैं जिसमें से 23, न्यायालय श्रीमती सपना पोर्ते प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के समक्ष 961 में से 208, न्यायालय श्रीमती मीनल श्रीवास्तव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के समक्ष 571 लंबित में से 20, आनंद जाम्भुलकर प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के समक्ष 657 लंबित में से 140, न्यायालय राघवेन्द्र श्रीवास्तव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 के समक्ष 484 लंबित में से 190 समझौता योग्य प्रकरणों को रखा जाएगा। नपा इटारसी के समझौता योग्य प्रकरण भी इसमें रखे जाएंगे तथा प्रीलिटिगेशन के विद्युत संबंधी मामलों एवं प्रीलिटिगेशन के बैंक संबंधी समझौता योग्य प्रकरण रखे जाएंगे।
इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिंह, श्रीमती वंदना जैन, न्यायायिक मजिस्ट्रेट आनंद जाम्भुलकर, श्रीमती सपना पोर्ते, राघवेन्द्र श्रीवास्तव के साथ ही अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवंश पांडेय, संतोष गुरयानी, अशोक शर्मा व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!