इटारसी। नेशनल हाईवे पर ग्राम पंचायत पथरोटा अंतर्गत पुलिस थाने के पास आज सुबह करीब 8 बजे दो कार आपस में टकरा गईं। घटना में हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी। अलबत्ता एक कार का चालक कार छोड़कर फरार हो गया। दूसरी कार में सवार इटारसी निवासी ने पथरोटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पथरोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 69 पर दो कारों की भिडंत हो गई जिसमें दोनों को कारों के साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। एक कार क्रमांक एमपी 05 सीए-3387 इटारसी से बैतूल तरफ जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ से आ रही इंडिका कार क्रमांक एमपी 05 टी- 1624 ने टक्कर मार दी। इंडिका का ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। आई-20 में सवार इटारसी के मालवीयगंज निवासी गुरुप्रीत सिंघ सलूजा व एक अन्य को सिर में मामूली चोट आयी है। उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। घायलों को 100 डॉयल ने शासकीय अस्पताल पहुंचाया था। प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी।, कुछ देर बाद उन्होंने पथरोटा पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है।