नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेन निरस्त

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल द्वारा जबलपुर यार्ड रिमॉडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई ट्रेन प्रभावित हो रही हैं। प्री-नॉन इंटरलाकिंग कार्य 29 जुलाई से 24 अगस्त तक एवं नॉन-इंटरलाकिंग कार्य 25 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जायेगा। इस अवधि में कई गाडिय़ों को निरस्त, आंशिक निरस्त एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस और 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 जुलाई से 27 अगस्त तक निरस्त रहेगी। 11273 इटारसी-कटनी एक्सप्रेस, 11274 कटनी-इटारसी एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त तक, 51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर 28 जुलाई से 26 अगस्त तक, 51188 कटनी-भुसावल पैसेंजर 29 जुलाई से 27अगस्त तक, 51189 इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर 28 जुलाई से 27 अगस्त तक, 51190 इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 29 जुलाई से 28 अगस्त तक, 19809 कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26अगस्त तक, 19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27अगस्त तक, 22353 पटना-बंद साप्ताहिक एक्सप्रेस 1, 8, 15 एवं 22 अगस्त, 22354 बंद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 4, 11, 18 एवं 25 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार 11045 कोल्हापुर-धनबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जुलाई, 1, 8,15 एवं 22 अगस्त, 11046 धनबाद-कोल्हापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई 5,12,19 एवं 26 अगस्त, 17609 पटना-पूर्णा जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 जुलाई, 4, 11, 18 एवं 25 अगस्त, 17610 पूर्णा-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जुलाई 02, 9, 16 एवं 23 अगस्त, 07091सिंकदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जुलाई, 6, 13 एवं 20 अगस्त, 07092 रक्सौल-सिंकदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 2, 9, 16 एवं 23 अगस्त तक निरस्त रहेंगी।

आंशिक निरस्त गाडिय़ां
22187 हबीबंगज-जबलपुर इंटरसिटी 29 जुलाई से 27 अगस्त तक 22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी 29 जुलाई से 27 अगस्त तक, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 28जुलाई से 26 अगस्त, 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त, 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26 अगस्त  22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त तक मदनमहल-जबलपुर-मदनमहल स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

डायवर्ट गाडिय़ां
15548 लोकमान्यतिलक-जयनगर एक्सप्रेस 1, 8, 15 एवं 22 अगस्त, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 2, 9,16 एवं 23 अगस्त 15564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस 3,10, 17 एवं 24 अगस्त को खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी-मानिकपुर होकर जाएगी। ये ट्रेनें अभी खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी- मानिकपुर होकर चलती हैं। इसी तरह से, 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 29 जुलाई 5, 12,19 एवं 26अगस्त, 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 31 जुलाई, 7,14 एवं 21 अगस्त, 15563 जयनगर-उधना एक्सप्रेस 2, 9, 16 एवं 23 अगस्त को मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी- खंडवा के स्थान पर मानिकपुर-कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा होकर चलेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!