सांप काटने से बच्ची की मृत्यु
इटारसी। बजरंगपुरा निवासी एक व्यक्ति से भिंड के दो लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर अपने खाते में 2 लाख 25 हजार रुपए जमा करा लिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरंगपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार पिता अमर सिंह कुशवाह 52 वर्ष से भिंड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास यदुनाथ नगर कालोनी लहार चुंगी निवासी जगवीर सिंह भदौरिया और कुसुम भदौरिया ने सवा दो लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। आरोपितों ने न नौकरी दिलायी और ना पैसे लौटाए। आरोपितों के कहने पर फरियादी ने 15 अगस्त 14 से 7 जनवरी 15 के बीच ये रुपए खाते में जमा किये हैं। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
सांप काटने से बच्ची की मृत्यु
मालवीयगंज निवासी एक चार वर्षीय बच्ची की सांप के काट लेने से मौत हो गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कीर मोहल्ला मालवीयगंज निवासी आस्था पिता संतोष रैकवार को 22 जुलाई की रात में सांप ने काट लिया था। उसे 23 जुलाई को यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।