इटारसी। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव सिंह ने आज न्यायालय परिसर में कियोस्क मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, इटारसी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यगण सहित अधिवक्ता मौजूद थे।
बार एसोसिएशन के सचिव पारस जैन ने बताया कि कियोस्क मशीन लग जाने से इटारसी कोर्ट अन्य कोर्ट से कनेक्ट हो गए हैं। इससे अपडेट मिलती रहेंगी तथा पार्टी का नाम, केस नंबर आदि से केस की स्थिति पता चल जाएगी। उन्होंने बताया कि इटारसी कोर्ट में फोटोकापी मशीन और स्कैनर भी आ गए हैं जिनको इंस्टाल किया जा रहा है। इससे पक्षकार के कागजात को स्कैन करके सुरक्षित रखा जा सकेगा।