न्यूज अपडेट : 19 लाख रुपए के साथ युवक को पकड़ा

इटारसी। सिटी पुलिस और एफएसटी को आज वाहन चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार से 19 लाख रुपए से अधिक की राशि मिली है। चुनाव आचार संहिता के तहत वाहनों की स्पेशल जांच चल रही है, ऐसे में पचास हजार रुपए से अधिक की राशि ले जाते पाए जाने पर राशि की संपूर्ण जानकारी देना आवश्यक होता है।
टीआई विक्रम रजक के अनुसार आज इटारसी पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान ओवर ब्रिज तिराहे पर बाइक पर आ रहे आशीष शर्मा नामक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास बैग में नगद 190,4532 रूपये की राशि मिली है। पूछताछ में उसने बताया कि वह केस कलेक्शन मैनेजमेंट ग्रुप में काम करता है और यह राशि बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों से लेकर बैंकों में जमा की जाती है। पूछताछ के दौरान युवक इस राशि के संबंध में कोई दस्तावेज या संतोषजनक सबूत पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।
gold01018

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!