न्यूज अपडेट : 30 को बिल जमा करने का नपा ने किया वादा

इटारसी। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने चेतावनी दी है कि यदि आज शाम तक नगर पालिका बिजली विभाग का 1 करोड़ 10 लाख रुपए बकाया बिल चुकता नहीं करती है तो बिजली विभाग नगर पालिका का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर देगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन से सूरजगंज रोड की स्ट्रीट लाइट भी चालू नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने यह जानकारी शेयर की है।
इस चेतावनी के बाद नगर पालिका सीएमओ हरिओम वर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि राज्य शासन से मंगलवार को राशि आ जाएगी और बुधवार को नगर पालिका द्वारा बिजली विभाग को राशि जमा कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद बिजली विभाग ने फिलहाल नगर पालिका और स्ट्रीट लाइट का बिजली कनेक्शन विच्छेद करने का विचार त्याग दिया है। शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि सीएमओ से आश्वासन के बाद फिलहाल निर्णय स्थगित कर दिया है।
इधर इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा का कहना है कि राज्य शासन से पैसा आ गया है। हमारे खाते में संभवत: कल तक आ जाएगा और हम परसों बिल भी जमा कर देंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!