न्यूज़ अपडेट : पुलिस पहुंची बदमाशों के काफी निकट

Post by: Manju Thakur

लूट का मामला
इटारसी। शहर में आज दोपहर दिनदहाड़े हुई पांच लाख की लूट मामले में पुलिस बदमाशों के काफी निकट पहुंच गई है। हो सकता है कि पुलिस कुछ घंटों बाद इसका खुलासा कर दे। मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को उठाया है। दो बदमाशों को होशंगाबाद से पकड़कर लाना बताया जा रहा है, जिनका हुलिया, बदमाशों से काफी मिलता-जुलता है।
एसडीओपी अनिल शर्मा ने बताया कि लुटेरों की तलाश में चार पार्टियां लगी हैं। एक पार्टी को जबलपुर, एक को बैतूल भी भेजा गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। दो लोगों को होशंगाबाद से भी पकड़कर लाए हैं। उम्मीद है, जल्द ही मामले के आरोपी हाथ आ जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि शाम को जो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, उनका हुलिया लूट करने वाले बदमाशों से काफी मिलता-जुलता है और ये केसला थानांतर्गत किसी जगह से पकड़े गए हैं।

दोपहर में हुई थी पांच लाख की लूट
गौरतलब है कि तीन बदमाशों ने नाला मोहल्ला में ठंडी पुलिया के भीतर पंजाब नेशनल बैंक भीलाखेड़ी के दो कर्मचारियों से पांच लाख रुपए की रकम चाकू से हमला कर लूट ली थी। बदमाशों ने एक को सीने में और दूसरे को हाथ में चाकू मारा और रुपए लेकर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 394, 397 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। घटना मंगलवार की दोपहर करीब पौने बारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है। संदिग्ध बदमाशों की बैंक की मेन ब्रांच के पास की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने कैमरों के फुटेज के फोटो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर दिए हैं।

ऐसा था घटनाक्रम
एसपी श्री सक्सेना ने बताया कि दोपहर करीब 11:30 बजे कैश लेकर कर्मचारी मेन शाखा से नयायार्ड के लिए निकले, करीब 12:45 बजे वे नाला मोहल्ला ठंडी पुलिया में पहुंचे होंगे, पीछे से लुटेरे आ गए, बदमाशों ने कर्मचारियों की बाइक को ओवरटेक करके पुलिया के बीच में रोक लिया, सौरभ के पास पिट्ठू बैग की जेब में पैसे थे, जो छीनने लगे, विरोध पर चाकू मारा, कर्मचारियों ने अपने आफिस में घटना की सूचना दी, वहां से पुलिस को सूचना मिली, घायल कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार प्रारंभ किया, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, टीआई ने घटना स्थल का जाकर निरीक्षण किया, एसपी भी घटना स्थल पर टीआई के साथ पहुंचे और संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किया, संपूर्ण जानकारी एकत्र करने के बाद एसपी ने प्रेस से कहा, नाकाबंदी हो गई है, बदमाश जल्द गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!