पंचायत चुनावों की तारीख घोषित, तीन चरणों में होंगे चुनाव
Panchayat chunaav

पंचायत चुनावों की तारीख घोषित, तीन चरणों में होंगे चुनाव

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ये चुनाव तीन चरणों में 6 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने आज शाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (three tier panchayat elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले चरण का मतदान 6 जनवरी 2022, दूसरे चरण का 28 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 16 फरवरी को होगा। पंचायत चुनावों की तिथि घोषित होते ही ग्राम पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गयी है। पहले चरण में 9 जिले, दूसरे में 7 और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव होंगे। 13 दिसंबर से नामांकन पत्र मिलने लगेंगे।
गैरदलीय होने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का अधिकृत चुनाव चिह्न नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। लेकिन, आचार संहिता के दायरे में सभी राजनीतिक दल आएंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन के साथ धरोहर राशि 8 हजार रुपए, जनपद के लिए 4 हजार और ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2 हजार और पंच के लिए 400 रुपए होगी। अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिलाओं को निर्धारित से आधी राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम दो लोग ले जा सकेंगे। कार्यालय जाते समय दो वाहनों का ही प्रयोग कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!