पं.मधुसूदन शास्त्री मानस सुमन की उपाधि से विभूषित

इटारसी। पुरानी इटारसी में शिवराज पुरी कॉलोनी के साईं शिव दत्त मंदिर परिसर में चल रही श्री राम कथा के अष्टम दिवस शिव संकल्प साहित्य परिषद होशंगाबाद ने भागवत कथाकार एवं श्री राम कथाकार नर्मदा अंचल के जाने-माने प्रवचनकर्ता पं.मधुसूदन शास्त्री को मानस सुमन की उपाधि से विभूषित किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक नगरश्री पंडित गिरी मोहन गुरु एवं कर्मकांडी ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप दुबे, पशुपतिनाथ मंदिर के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे एवं प्रवचनकर्ता सोमनाथ शास्त्री होशंगाबाद तथा कर्मकांड ब्राह्मण महासभा के विकास शर्मा, शरद परसाई, अतुल मिश्रा, विनय भार्गव, चंद्र किशोर नगाइच, सुनील मिश्रा उपस्थित थे। शिव संकल्प साहित्य परिषद के अध्यक्ष और संस्थापक गिरी मोहन गुरु ने कहा कि हमारी संस्था अभी तक 900 विभूतियों का सम्मान कर चुकी है एवं 50 से अधिक साहित्यकारों की पुस्तकों का प्रकाशन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम नर्मदा अंचल के युवा राम कथा कार एवं भागवताचार्य मधुसूदन शास्त्री को मानस सुमन की उपाधि दे रहे हैं। कर्म कांडी ब्राह्मण महासभा के सदस्यों के द्वारा स्वस्ति वाचन किया। साईं शिव दत्त मंदिर समिति ने सभी ब्राह्मणों का सम्मान किया। पं. मधुसूदन शास्त्री ने कहा कि शिव संकल्प साहित्य परिषद ने यह सम्मान देकर मेरा नहीं अपितु आप सब का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी के प्रति मानस सुमन की उपाधि मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री राम कथा महोत्सव में अष्टम दिवस सीता हरण की कथा का प्रसंग बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!