इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम मांदीखोह के जंगलों से ग्रामीणों ने भैंस चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़कर पुलिस को इत्तला की और पुलिस ने 100 डायल की मदद से जाकर दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कुछ सदस्य रात का फायदा उठाकर भाग निकले हैं जिनकी तलाश केसला पुलिस कर रही है।
केसला थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने बताया कि ग्रामीणों ने जंगल में कुछ भैंस चोरों को देखा तो घेराबंदी करके पकडऩे की कोशिश की। दो सदस्य हाथ आए हैं, शेष बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े दो चोरों को वाहन सहित थाने लाकर पूछताछ शुरु कर दी है और अन्य सदस्यों को पकडऩे पुलिस टीम रवाना हो गयी है। मौके से पुलिस को एक भैंस बंधी मिली है। बताया जाता है कि केसला के जंगलों में बसे गांवों में भैंस चोर सक्रिय हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस को यह सफलता मिली है। अब पुलिस अन्य चोरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। बताया जाता है कि पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ चल रही है। पुलिस को अन्य सदस्य भी जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।