इटारसी। धर्म खण्डित होगा तो समाज में विखंडन होगा और परिस्थितियां लोक कल्याण में बाधक होंगी। उक्त उद्गार पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदान्ती त्रिपाठी ने रीवा में पत्रकार कल्याण परिषद के 9 वे स्थापना दिवस समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किन परिस्थितियों में और कैसे पत्रकारिता समाज में स्थापित हुई और उसका सम्मान कायम हुआ। उस सम्मान को हमें कायम रखना होगा। समाज के हर व्यक्ति की निगाह और विश्वास पत्रकारिता पर है। इसलिए पत्रकार को पूरे त्याग और समर्पण के साथ इस कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए।
पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेशाध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि यदि हम ईमानदारी के साथ अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वाह करते हैं तो हर कदम पर समान और सफलता हासिल होती है। उन्होंने कई ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमें कठिन परिस्थितियों में भी कलम को सम्मान और सत्कार मिला। कार्यक्रम में ङ्क्षवध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, एसपी संजय सिंह, थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी को शाल श्रीफल व सम्मान पत्र देकर समानित किया। कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव अनिल चौधरी, जयकिशोर चौधरी, राजेन्द्र मालवीय, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास पाठक, प्रांतीय संयुक्त सचिव रवि मिश्रा, आरपी सिंह सोनभद्र उत्तर प्रदेश, शहडोल संभागीय अध्यक्ष अन्नपूर्णा तिवारी, संभागीय उपाध्यक्ष अर्जुन उरमलिया सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।