पचास हजार के मोबाइल सहित चोर को पकड़ा

इटारसी। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2-3 पर पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो उसके झोले में 11 मोबाइल निकले जो विभिन्न ट्रेनों से चुराए गए बताए जा रहे हैं। जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म 2-3 पर पेट्रोलिंग के दौरान एसआई आरएल उईके, हेड कांस्टेबल कमलेश लाडिय़ा, कांस्टेबल राकेश, दिलीप सेन, कृष्ण कुमार की टीम को एक संदिग्ध युवक दिखा। पूछताछ में उसने अपना नाम शेखर पिता लालचंद पटेल 18 वर्ष बताया। वह मौजीपुरा इलाहाबाद का रहने वाला है। जब उसके पास रखे झोले की तलाशी की तो उसमें 11 मोबाइल रखे मिले। पूछताछ में उसने ये मोबाइल अलग-अलग ट्रेनों से चोरी करना बताया। जीआरपी ने सभी मोबाइल जब्त किए। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 50 हजार बतायी जा रही है। इन सभी को सायबर सेल में सर्च करने भेजा जा रहा है ताकि इनके फरियादियों की तलाश की जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!