इटारसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश के जनसंपर्क एवं विधि विधाई मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान गुरूवार को इटारसी आएंगे। वह कांग्रेस के पूर्वमंत्री विजय दुबे काकूभाई के कावेरी स्टेट स्थित नवनिर्मित मकान के उद्घाटन और गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान दोपहर 12 बजे इटारसी पहुंचेंगे। वह पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस व सेवादल कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।