पटरी पर लाएंगे शहर की यातायात व्यवस्था

पटरी पर लाएंगे शहर की यातायात व्यवस्था

इटारसी। जल्द ही शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर लायी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए जो भी कदम उठाना आवश्यक होगा, किया जाएगा। आज नए प्रभारी ने बाजार क्षेत्र के अलावा लाइन एरिया में भी ट्रैफिक व्यवस्था बिगाडऩे वाले वाहनों को चेतावनी देकर हटवाया गया।
यह बात यातायात के नए प्रभारी एसआई नागेश वर्मा ने कही। श्री वर्मा ने बताया कि अभी युद्ध स्तर पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को शहर में वाहन चैकिंग के दौरान दस चालान बनाए गए तथा 1050 रुपए का समन शुल्क वसूला। आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे के पास विशेष व्यवस्था की गई थी। शहर में भारी वाहनों के दिन के वक्त प्रवेश पर कार्रवाई के सवाल पर श्री वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य किया जाएगा। पिछले दिनों भारी वाहनों के दिन में प्रवेश के प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुए निर्णयों की जानकारी प्राप्त की जाएगी और फिर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश लेकर इस विषय में काम किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!