इटारसी। पटवारी संघ तहसील शाखा की कार्यकारिणी का गठन संघ के अध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया। श्री यादव 1 मार्च को हुए चुनाव में निर्वाचित हुए हैं।
तहसील इटारसी पटवारी संघ शाखा तहसील इटारसी की कार्यकारिणी में वरिष्ठ संरक्षक हितेश पटेल, उपाध्यक्ष लखन लाल इवने, सचिव मुकेश धुर्वे, कोषाध्यक्ष नीलेश सैनी, संगठन मंत्री राजेश गहरवार, प्रवक्ता संतोष परते, शुभम बाजपेई, प्रचार मंत्री राजेश गौर एवं सीताराम पठारिया, सह सचिव ऋषि चौरे एवं गौरव पांडे, मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी एवं श्रीमती रजनी पंथी, मार्गदर्शक शिवनाथ बारस्कर एवं रविशंकर इरपाचे को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।