पटेल जयंती : सामाजिक संदेश देती कलाकृतियां बनायी

इटारसी। मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन जिला होशंगाबाद द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के द्वितीय दिवस में सरदार पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रदान की गई।
कुर्मी समाज की बालिकाओं एवं महिलाओं ने महिला संगठक ऊषा चिमानिया, सुनीति पटेल एवं वीणा कटियार के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं सामाजिक सरोकार का संदेश देती अनेक कलाकृतियों का निर्माण सुंदर स्वरूप में किया, इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतीय लोकतंत्र को अखंड स्वरूप देने वाले कुर्मी समाज के प्रेरणापुंज सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों को भी विविध स्वरूप में अपनी कलाकृति में प्रस्तुत कर कुर्मी समाज की राष्ट्रभावना को भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा समाज की बालिकाओं द्वारा लघु नाट्य, गायन एवं सामूहिक व एकल नृत्यों की भी शानदार प्रस्तुतियां प्रदान की।
महिला मंडल के इस सांस्कृति कार्यक्रम में बतौर अतिथि कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष एनपी चिमानिया, उपाध्यक्ष गुलाबदास मेहतो, डॉ. केके पटेल, सुरेश चिमानिया, प्राचार्य एन.पी. चैधरी, एस.आर. पटेल, आर.वी. चैधरी, रिखीराम वर्मा, एएल महालहा एवं सोनू चौधरी मौज़ूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सविता महालहा, मंजू चिमानिया निहाली महालहा, सुषमा गौर, मृदुला चौधरी, रामलता चौधरी एवं आयुषी पटेल व खुशबू पटेल का अनुकरणीय योगदान रहा। समाज संगठन के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि इन दो दिवसीय कार्यक्रमों के सभी प्रतिभागियों को सरदार पटेल जयंती के मुख्य समारोह पर सम्मानित किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!