पति को छोड़ आधी रात को इटारसी पहुंची महिला

इटारसी। अपने पति से अनबन होने पर आधी रात को पति और 4 बच्चों को घर छोड़कर इटारसी पहुंची विदिशा निवासी महिला को समझा बुझाकर, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रसाद खिलाकर उसके पति के साथ वापस घर भेज दिया है। महिला प्लेटफार्म पर अकेली बैठी थी, जिसे पूछताछ के बाद आरक्षक सतीश मौर्य ने थाने लेकर आए और खाना खिलाया। यहां उससे पूछताछ की तो उसने कहानी कह सुनाई। इसके बाद महिला के पति को इटारसी बुलाया गया।
आज विवाहिता को जीआरपी ने उसके पति के साथ श्री कृष्ण जन्म अष्टमी का प्रसाद खिलाकर अपने घर विदा किया। महिला पूनम पति अरुण प्रजापति 25 वर्ष, रविवार रात 12 बजे प्लेटफार्म पर रोते हुए मिली थी। आरक्षक उसे वह थाने ले आया और पहले उसे भोजन कराया और उस विवाहिता की आपबीती सुनी। एएसआई जीपी महोबिया ने पति अरुण और परिजनों के साथ विवाहिता को उचित परामर्श तथा समझाइश दी, फिर जन्माष्टमी पर कन्हैया को लगाया भोग से दोनों पति-पत्नी का मुंह मीठा कराके खुशी-खुशी रवाना किया। इस दौरान एएसआई प्रीतम सिंह, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, आरक्षक रवि कुमार, सौरभ यादव, संगीता धुर्वे, रतनलाल कहार, राजू सिंह, अमित कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

Sai Krishna1

gold 092018

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!