इटारसी। पुलिस ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने और गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने पर पत्नी की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी निवासी शबनम खान पति फिरोज खान 24 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पति ने शनिवार की देर रात उसे गालियां दीं तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने फिरोज खान के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
इसी तरह से एक और महिला पुष्पाबाई पति श्याम जायसवाल ने भी अपने पति श्याम सुंदर पिता मोतीलाल जायसवाल के खिलाफ गालियां देने तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर श्याम सुंदर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।