पथकर विक्रेता उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

इटारसी। शहर की मलिन बस्तियों में रह रहे पथकर विक्रेताओं अर्थात चलित अथवा स्थिर लघु व्यवसायिक गतिविधियों के माध्यम से जीविकोपार्जन करने वाले नागरिकों के विकास के लिए नपा इटारसी के सौजन्य से उत्प्रेरित दो दिवसीय शहरी पथकर विक्रेता प्रशिक्षण शिविरों का आरम्भ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रतिभागी पथकर विक्रेताओं के उन्मुखीकरण के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत गरीबी रेखा अंतर्गत आने वाले सर्वजनों हेतु संरक्षित हितों एवं अधिकारों की बात की गई। साथ ही भारत सरकार के विधेयक “पथ विक्रेता (जीविका सुरक्षा एवं पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014” में वर्णित बिंदुओं के आधार पर पथ विक्रेता अधिकार, नियमों एवं विनियमों पर प्रकाश डाला गया जबकि आगामी सत्रों में पथकर विक्रेताओं द्वारा स्वच्छता एवं सफाई, पेयजल एवं खाद्य सुरक्षा गुणवत्ता के तय मानक आदि विषयों पर बिंदुवार सत्र लिए जाएंगे।
संकल्प जन सेवा समिति, भोपाल द्वारा शहर के देशबंधुपुरा स्थित एसएसटीपीएस केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के घटक शहरी पथ विक्रेता समर्थन के क्रियान्वयन द्वारा विभिन्न तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण के साथ पथ विक्रेता अधिनियम में वर्णित अधिकारों की पात्रता एवं विस्तार आदि घटकों की समीक्षा करना था। अपने क्षेत्र में जाने-माने शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों एवं अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण के बिन्दुवार सत्रों की अध्यक्षता किया जाना है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस संस्था अध्यक्ष मनीष उपाध्याय, वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्त्ता डॉ. नीता सिंह एवं सिस्टर हेलेना खलखो, सचिव अमन चुघ, कार्यक्रम संयोजक डोरिस मोनिका, समन्यवक योगेश कहार और शशांक हैरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की रूपरेखा मार्गदर्शन के साथ अनुश्रवण-अनुवर्तन नगर पालिका परिषद, इटारसी के एनयूएलएम सिटी मिशन प्रबंधक दल के श्रीमती दिव्या मिश्रा एवं भगवान् सिंह राजपूत द्वारा किया गया जिनके द्वारा आगामी चरणों में हितग्राहियों को शासन की ओर से पथकर विक्रेताओं को प्रदान की जाने वाली वित्तीय एवं अन्य विधिक सहायताओं, संचालित योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और ग्रुप लोन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी।
प्रशिक्षण के अन्य सत्रों के दौरान श्रीमती दिव्या मिश्रा द्वारा बैंक लिंकेजेस, वित्तीय समावेशन, बैंकों द्वारा गरीब तबके के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमन्त्री जीवन बीमा योजना आदि के अतिरिक्त युवा स्वाभिमान योजना की बारे में जानकारी दी जायेगी। गैर तलब है कि शहरी पथकर विक्रेताओं को उनके विकास के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागिता प्रोत्साहन के रूप में प्रशिक्षण प्रतिभागिता प्रमाण पत्र के साथ-साथ उनके प्रतिदिवस आय के सामान ही मानदेय भी नपा, इटारसी द्वारा प्रत्यक्ष हितग्राही के खाते में जमा करवाया जायेगा। नगर पालिका के अधिकारियों के साथ विभिन्न शिक्षाविदों एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर सक्रीय चर्चा, द्रश्य-श्रव्य प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ प्रशिक्षण सम्बंधित कार्यवाही घटक गतिविधियों का भी संचालन किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!