इटारसी। पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद कर्मचारी परिषद की मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को पत्रकार भवन में किया गया।
बैठक में बीआरएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश देशपांडे, बीएमएस के प्रांतीय अध्यक्ष मधुकर सावले, नर्मदापुरम संभाग के विभागप्रमुख महेन्द्र सिंह ठाकुर, पमरे कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष बीआर सिंह एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भागवत शर्मा सहित अन्य अतिथि उपस्थित हैं। सभी का स्वागत रामेश्वर सिंह, घनश्याम यादव, रमाकांत सिंह, बिरजू पाल ने किया। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष बीआर सिंह ने की। बैठक में भोपाल मंडल के करीब दो सौ कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक में वक्ताओं ने एनपीएस को समाप्त करने, रेलवे में अमानवीय 12 घंटे की ड्यूटी समाप्त करने, रेलवे में वर्दी निजीकरण पर रोक लगाने, ट्रैकमैनों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर रोक लगाने, कर्मचारियों को समय पर छुट्टी, बीमार कर्मचारियों को समय पर सिक मेमो जारी नहीं करने, लंबे समय से रिक्त पदों को नहीं भरने, नए कार्य के लिए नए पद सृजन, न्यूनतम वेतनमाल 18000 से 24000 रुपए करना, वेतन निर्धारण के लिए 2.57 गुणांक को बढ़ाकर 3.42 करना सहित अनेक विषयों पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर भोपाल मंडल परिषद का गठन किया। इसमें शिशिर रिछारिया मंडल सचिव बीना, अनिल कुमार कार्यकारी अध्यक्ष एसी शेड इटारसी, पीएन सोनी संगठन मंत्री भोपाल, जितेन्द्र परमार कोषाध्यक्ष भोपाल, रामबाबू मंडल समन्वयक भोपाल, एमपी पारासरी मार्गदर्शक हरदा, उपाध्यक्ष गौतम कुशवाह हरदा, महेन्द्रसिंह चौहान हरदा, करतार सिंह खिरकिया, धनपाल बिलारे खिरकिया, खुशीराम भोपाल, राकेश धार्मिक इटारसी, मुकेश मीना म्याना, शिवकुमार, विजय मौर्या इटारसी, अभिजीत कुमार तलवडिय़ा, बृजेश कुमार दगडख़ेड़ी, सहायक मंडल सचिव महेश कबीर हरदा, मुकेश बरेलिया, मृत्युंजय कुमार, महेश पटेल इटारसी, अमरेन्द्र कुमार सिंह मिसरौद, विनीत जैन गुना, पहलवान सिंह कुशवाह गुना, मंटू कुमार इटारसी यार्ड, हिमांशु मिश्रा इटारसी, मुकेश कुमार पगढाल, आशीष पटेल बानापुरा को बनाया गया है।