परमात्मा का साक्षात्कार उन्हीं को होता जो श्रद्धा से भक्ति करते

इटारसी। कलियुग में परमात्मा का साक्षात्कार उसी जीवात्मा को प्राप्त होता है, जो पूर्ण श्रद्धा, विश्वास एवं मनोयोग से उनकी भक्ति करते हैं। उक्त ज्ञानपूर्ण उद्गार मालवांचल के प्रसिद्ध भागवत कथाकार नीरज महाराज ने ग्राम रैसलपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यक्त किये।
रैसलपुर के मलैया फार्म हाउस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह के पांचवे दिन प्रवचनकर्ता ने निमाड़ी भाषा में श्रोताओं को कथा सुनाते कहा कि संसार में सुख और दुख की घडियां आती रहती हंै। लेकिन उनके कारण हम अपनी दैनिक क्रियाओं को रोक नहीं सकते तो फिर थोड़े से दुख की घड़ी में भगवान के भजन को क्यों रोकें। जो भी मनुुष्य सुुख-दुुुख की बाधाओं की चिंता किये बगैर भगवान की भक्ति पूर्ण निष्ठा से निस्वार्थ भाव से करते हैं परमात्मा की असीम अनुकंपा उन्हें ही प्राप्त होती है। कथा के प्रारंभ में मुख्य यजवान पूर्व जनपद अध्यक्ष राममोहन मलैया ने श्रोताओं की ओर से महाराज का स्वागत किया। कथा में रैसलपुर के सभी वर्गों के ग्रामीणों के अलावा चौरिया कुर्मी समाज के संपूर्ण 57 गांव के सामाजिक जन सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हंै। कथा का समापन 22 मई दिन मंगलवार को महाआरती एवं भंडारे के साथ होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!