इटारसी।परशुराम जयंती कार्यक्रमों के दूसरे दिन महिला मंडल के कार्यक्रम प्रारंभ हुए। पहले दिन बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं संरक्षक श्रीमती कल्पना शर्मा एवं श्रीमती उषा शुक्ला, सर्व ब्राह्मण महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती साधना दुबे, श्रीमती माधवी मिश्रा, श्रीमती नीरू मिश्रा सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। जयंती आयोजन की श्रंखला में बच्चों की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा अमिताभ दुबे, द्वितीय पद्मेश श्याम आचार्य, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय आस्था तिवारी, कृष्णा अमिताभ दुबे, शौर्य गगन मिश्रा और चित्रकला प्रतियोगिता में समृद्धि दुबे, समृद्धि पांडे, नमामी आचार्य एवं विनायक दुबे रहे।