परशुराम जयंती: विभिन्न प्रतियोगिताओं से हुआ आगाज

इटारसी। विप्र समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी की जयंती महोत्सव का आगाज सोमवार को कैरम, शतरंज एवं गायन प्रतियोगिता से किया गया। कैरम सीनीयर में संदीप दुबे विजेता, आदर्श तिवारी उप विजेता रहे। वहीँ जूनियर में विजेता अक्षत दुबे, उप विजेता अंशुल बाजपेयी रहे।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्रणय पाठक, द्वतीय अयम दुबे, तृतीय तन्मय जोशी रहे। शाम को समाज की गायन प्रतिभाओं ने अपनी मधुर आवाज में गीत पेश कर समां बांधा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र उपरीत, राकेश दुबे, राघवेन्द्र पांडेय, सर्वेश शर्मा, राघवेंद्र पांडेय, चंद्रशेखर दुबे, अजय शुक्ला, अखिल दुबे, संदीप तिवारी, मनीष जोशी, केके शुक्ला, रजत मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष पं. जितेन्द्र ओझा मनीष जोशी, सुनील बाजपेयी, मनोहर तिवारी, दिनेश उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, प्रकाश दुबे, आलोक दीक्षित, कमल लाटा, गोलू मिश्रा, विनोद शर्मा मौजूद रहे।
ये कार्यक्रम रहेंगे
30 अप्रेल को सुबह 11 बजे बच्चों के लिए तत्काल भाषण, कागज से वस्तु बनाना, बिस्किट दौड़, सूर्य नमस्कार, धार्मिक ज्ञान पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। शाम को नृत्य एवं फैंसी ड्रेस
1 मई बुधवार को अनाज से रांगोली सजाओ, ड्रायफूट से जेवर बनाने, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता युवतियों के लिए होगी, इसी शाम महिलाओं एवं युवतियों के लिए प्रादेशिक नृत्य, ग्रुप डांस, भारतीय संस्कृति अनुरूप फैशन शो होगा।
2 मई को शाम छह बजे आनंद मेला आयोजित किया जाएगा।
मुख्य समारोह 3 मई को दूसरी लाइन परशुराम भवन से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। फ्रेन्डस स्कूल मैदान पर समापन के बाद महाआरती, विप्र सम्मेलन, विप्र शिरोमणि सम्मान एवं स्नेहभोज का आयोजन किया जाएगा। श्री ओझा ने बताया कि समारोह में समाज के सभी क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को संरक्षकद्वय एवं बाहर से आने वाले अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!