इटारसी। टीवी सीरियल बालिका वधु में कलेक्टर की भूमिका और फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनियां में आलिया भट्ट के मंगेतर की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला भी इटारसी में 16 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती में शामिल होंगे। इससे पहले अभिनेता मनोज बाजपेयी की भी परशुराम जयंती में आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने बताया कि परशुराम जयंती के आयोजन 12 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएंगे। 16 अप्रैल को शोभायाद्धा में अभिनेता मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल होंगे। शोभायात्रा 16 अप्रैल को शाम 4 बजे पहली लाइन स्थित भगवान परशुराम भवन पहली लाइन से प्रारंभ होगी। मुख्य समारोह फ्रेंड्स स्कूल में होगा जिसमें महाआरती के बाद विप्र शिरोमणि सम्मान से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। 12 अप्रैल को परशुराम भवन में कैरम, शतरंज और गायन प्रतियोगिता से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। 13 को निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, डांस प्रतियोगिता होगी। 14 को सामान्य ज्ञान, गिफ्ट पैकिंग, धार्मिक प्रतियोगिता और 15 को आनंद मेला, जागरण रैली का आयोजन होगा।