इटारसी। आज ग्राम जमानी (Village Jamani) में समाजसेवी हेमंत दुबे (Social Worker Hemant Dubey) ने नर्मदा परिक्रमावासी (Narmada Parikramawasi) आदिवासी समाज की बेटी चंद्रकला परस्ते जिला पंचायत सदस्य डिंडोरी एवं उज्ज्वला मुडे, लता देशमुख, सुनीता भावसार सहित सभी का फूल माला से स्वागत किया।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह ठाकुर, अवध पाण्डेय, आकाश कुशराम, विनोद वाडिवा, बलदेव टेकाम, कान्हा दुबे, माखन इवने, आरबी चौधरी, शंकर उइके, कमलेश धुर्वे, जितेंद्र बाबरिया, बंटी राठौर, जितेंद्र विशकर्मा, कमलेश साहू, सुभाष चंद्र मेहतो आदि उपस्थित रहे। जमानी में लेखक कवि हरिशंकर परसाई (Writer Poet Harishankar Parsai) के स्मारक (Memoria) पर भी पहुंच कर पुष्प अर्पित किये। भोजन की व्यवस्था हेमंत दुबे ने की।