परिचय के बाद दो जोड़ों का विवाह भी हुआ

इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट बारह बंगला में महार समाज का प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया। समारोह स्थल पर दो जोड़ों के विवाह भी समाज की परंपरा के अनुसार संपन्न हुए।
महार समाज के युवक-युवतियों ने अपना जीवन साथी चुनने के लिए मंच से परिचय दिया। इस दौरान दो जोड़ों के विवाह भी हुए। अवसर था, रेलवे इंस्टीट्यूट सभागार बारह बंगले में समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन और परिवार मिलन का। यहां समाज के परिवार भी आपस में मिले। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक चले इस सामाजिक समागम में का शुभारंभ गौतम बुद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर की पूजा-अर्चना से किया। कार्यक्रम में होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे, रिटायर्ड कलेक्टर आरआर बामनकर एवं संगठन के जिलाध्यक्ष यशवंत राव नागले शामिल हुए। इस दौरान सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया। सम्मानित प्रतिभाओं में छात्र अनुपम गुजरे को आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की टीम में चयन होने पर सम्मानित किया है। कार्यक्रम में सफल बनाने में समाज के बीस जिला संगठनों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के संयोजक विजय हजारे ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजार समाज महाराष्ट्री ही नहीं मप्र में भी विकास की ओर अग्रसर है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!