परिचय सम्मेलन : सात सौ ने शिरकत की, सौ ने मंच से दिया परिचय

परिचय सम्मेलन : सात सौ ने शिरकत की, सौ ने मंच से दिया परिचय

इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को होशंगाबाद रोड स्थित द पार्क में आयोजित किया। सम्मेलन में देश के सात प्रांतों के लगभग सात सौ युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने भागीदारी निभायी। जिसमें 400 युवक, 200 युवतियों और लगभग सौ युवक-यवतियों के परिजन शामिल हैं। मंच से लगभग सौ युवक-युवतियों ने परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व निगम अध्यक्ष व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई, मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल, मप्र अग्रवाल महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, श्री अग्रसेन फ्री डिस्प्रेंसरी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पीडी अग्रवाल ने श्री अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
सामाजिक भागीदारी से ही सफलता मिलेगी

it23220 3
संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मप्र वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के पूर्व चेयरमेन और अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि हर समाज में आज बच्चों के संबंधों को लेकर परेशानियां आ रही हैं। सबकी अपेक्षाएं बढ़ी हैं। ऐसे में इस तरह के आयोजन सार्थक समाजसेवा के उदाहरण पेश करते हैं। यहां बच्चे अपनी पसंद के जीवनसाथी का चयन कर सकते हैं। लेकिन, इस तरह के आयोजन तभी सफल होते हैं, जब समाज ईमानदारी से इसमें भागीदारी निभाए। अग्रवाल समाज इटारसी इसके लिए साधुवाद का पात्र है, जो इस तरह का आयोजन हर वर्ष कर रहा है। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि मैं हर वर्ष इस आयोजन में आता हूं। यह देखा है कि समाज पूरी ईमानदारी से प्रयास करता है और बच्चे-बच्चियों को मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता आयोजकों की मेहनत के साथ ही इसमें भाग लेने वालों पर निर्भर करती है। अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर अग्रवाल ने कहा कि वे देश में कई जगह आयोजनों में गये हैं। लेकिन, ऐसी व्यवस्था और प्रबंधन जो यहां देखने को मिला, कहीं भी नहीं मिलता है। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज का योगदान सर्वमान्य सत्य है। यहां के आयोजन में देश के कई प्रांतों से आने वालों की संख्या बताती है कि इटारसी का समाज कितनी ईमानदारी से मेहनत करता है। इस अवसर पर मप्र अग्रवाल महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल, श्री अग्रसेन फ्री डिस्प्रेंसरी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पीडी अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

it23220 5

स्वागत उद्बोधन मंडल सचिव राजेश आरबी अग्रवाल ने दिया तथा तरुण अग्रवाल मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। संचालन तरुण अग्रवाल मंडल के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने तथा आभार प्रदर्शन विजय प्रकाश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक उमेश अग्रवाल, मंडल के मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि करीब 1000 युवक-युवतियों के बायोडाटा के सचित्र प्रकाशन के साथ परिचय पुस्तिका, परिचय ग्रंथिका का विमोचन भी अतिथियों ने किया है। कार्यक्रम स्थल पर कुंडली मिलान कक्ष, दोनों पक्षों को आपस में मिलाने के लिए कक्ष, पत्रिका वितरण स्टॉल, मेडिकल हेल्प, मंच से प्रत्याशी युवक-युवतियों के परिचय की व्यवस्था सहित सामाजिक बंधुओं के लिए अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयी थीं। परिचय सम्मेलन के सह संयोजक प्रशांत अग्रवाल व मनीष रामजीलाल अग्रवाल, प्रचार प्रसार समिति संयोजक दीपक जीडी अग्रवाल, परिचय पुस्तिका समिति संयोजक संजय एच अग्रवाल, परिचय सम्मेलन कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, भोजन समिति संयोजक राजेंद्र अग्रवाल भौंरा वाले, समन्वय समिति संयोजक सुरेश गोयल, आयोजन स्थल व्यवस्था समिति संयोजक पंकज गोयल, कूपन वितरण समिति संयोजक विवेक रामलाल,पत्रिका विक्रय समिति संयोजक राहुल अग्रवाल, पंजीयन समिति संयोजक घनश्यामदास अग्रवाल लालाजी, आवास व्यवस्था समिति संयोजक कृष्ण कुमार अग्रवाल मुन्ना, मंच संचालन समिति संयोजक विजय प्रकाश अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, प्रियंक गोयल, भवन प्रभारी बसंत अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!