पर्यावरण के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया

पर्यावरण के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया

इटारसी। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई शासकीय एमजीएम पीजी कालेज के सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्रा स्वयंसेवकों ने प्रात:काल ग्राम साकेत में प्रभात फेरी निकालकर पर्यावरण सुरक्षा एवं मानवता के लिए प्रकृति के दुश्मन तीन – पन्नी, पाउच, पॉलिथीन एवं मानव-मानव एक समान-जात पात का मिटे निशान जैसे नारे लगाकर जनसमुदाय को प्रेरित किया।
दैनिक गतिविधियों में प्रात:काल मोनिका मीना, वंदना बरखने, प्रियंका, सुरेखा एवं जूली राजपूत आदि ने ग्राम की महिलाएं, बच्चे एवं पुरूषों को योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। दोपहर में उपनिरीक्षक थाना इटारसी की अंजना भल्लावी ने परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर महिला सुरक्षा कानून एवं महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकार की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. अर्चना शर्मा एवं डॉ. राकेश मेहता ने भी अपने विचार रखें। डॉ. लक्ष्मी ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शाम जनसम्पर्क कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा केशलैस ट्रांजेक्शन के फायदे एवं स्वच्छता की आवश्यकता का प्रचार किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत नमृता पटैल, सोनम नागवंशी, मोनिका मेहरा, भावना चौरे, खुशबू विश्वकर्मा, कीर्ति विजोलिया आदि ने गीत, संगीत एवं भजन प्रस्तुत किए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!